Breaking News

इस लड़की के शरीर से पसीने की जगह निकलता है खून, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

 अक्सर गर्मीं के कारण शरीर पर पसीना आना आम बात है लेकिन एक अजीब मामला सामने आया है। एक लड़की के शरीर से तनाव होने पर खून निकलता है। कनाडा में एक मेडिकल असोसिएशन जर्नल (CMAJ) नाम से एक पत्रिका है, इस पत्रिका में मेडिकल  संसार से जुड़े अजीबों-गरीब किस्से छपते हैं।  

लड़की के शरीर से निकलता है खून:

यह 21 साल की लड़की इटली की रहने वाली है. उसके चेहरे और हथेलियों से खून निकलता है। जैसे हमें पसीना आता है ठीक उसी तरह.चोट का निशान भी नहीं है, कहीं से कटा हुआ भी नहीं है। यह उसके साथ पिछले तीन साल से हो रहा है।

शुरु हो जाता है खून निकलना:

डॉक्टरों ने बताया कि यह एक ऐसी अजीब सी बिमारी है तो कभी रात को सोते वक्त शुरु हो जाती है तो कभी कुछ काम कर रही हो तब, कुछ देर चलती है फिर बंद हो जाती है। लड़की को तनाव ज्यादा होता है तो खून निकलने की मात्रा भी बढ़ जाती है। यह भी तनाव को बढ़ाने वाला कारण है।

रिसर्च की गई तो मालूम हुआ कि यह ‘हेमातोहाइड्रोसिस’ नाम की बिमारी है। यह अधिकतर जवान लड़कियों या बच्चों को होती है। बहुत कम लोगों में यह बिमारी पाई जाती है। 


No comments