Breaking News

राहुल गांधी फिर से संभाल सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान

 


कांग्रेस में नेतृत्व दल और पार्टी में जा रहे अंदुरुनी कलह के बीच नए अध्यक्ष को चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी दौर में शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस की अंतरिनम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बैठक में मौजूद सभी लोगों ने अपनी मांग रखी। इस दौरान राहुल गांधी को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग हुई। जिसपर बैठक के आखिरी में राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदार होगी उसे मैं उठाऊंगा। इस पर बैठक में तालियां बजीं।


इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया था कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगी। कांग्रेस पार्टी के नेताओं की शनिवार को 10 जनपथ पर महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। लगभग 5 घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मौजूद सभी लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी। बैठक में राहुल गांधी को अध्यक्ष पद संभालने की मांग उठी। अंत में राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदार होगी उसे मैं उठाउंगा। सूत्रों के मुतबिक, इस पर बैठक में तालियां बजीं।

बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि असंतुष्ट नेताओं की मुख्य मांग कांग्रेस के चुनाव अध्यक्ष की है। अब जनवरी के अंत तक या फरवरी में चुनाव होने वाला है। इसी के साथ ही असंतुष्टों की माँग पूरी हो गई है। सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी जल्द ही नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। कांग्रेस के इलेक्टोरल कॉलेज, एआईसीसी के सदस्य, कांग्रेस कार्यकर्ता और सदस्य चुनेंगे कि सबसे उपयुक्त कौन है। लेकिन मेरे 99.9 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी को ही पार्टी का अध्यक्ष चुना जाए।

No comments