टीचर- पप्पू तू बहुत नालायक होता जा रहा है, पप्पू, सर आपसे ही सब सीखता हूँ, टीचर,ये बता ...
आज के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में किसी को हंसाना बहुत कठिन माना जाता है, किसी का दिल तो बहुत आसानी से दुखाया जा सकता है पर किसी के चेहरे पर मुस्कराहट लाना काफी मुश्किल काम है, इस सभी चीज़ को नज़र में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे धमेकेदार जोक्स लेकर आये हैं जिसे पढ़ के आप अपनी हसी बिलकुल भी नहीं रोक पाएंगे. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला।
लड़का- हेलो अंकल सिमरन घर पर है
अंकल- हां है .. बोलों क्या काम है?
लड़का- उसे बोलना 'जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी'
एक भिखारी आदमी से बोलता है
भिखारी- क्या बात है साहब, पहले तो आप 100 रुपये दिया करते थे
बाद में 50 फिर 25 और अब सिर्फ 10 ही देते हैं
आदमी- मैं पहले कुंवारा था तो मैं 100 देता था
फिर मेरी शादी हो गयी तो 50
एक बच्चा हो गया तो 25.अब दो बच्चे हो गए हैं तो 10 देता हूं.
भिखारी- वाह साहब, पूरे परिवार को मेरे पैसों से ऐश करवा रहे हो
मास्टर जी - बेटा तुम्हारे घर में सबसे छोटा कौन है
बच्चा- मेरे पापा
मास्टर जी (हैरान होकर)- बेटा वो कैसे
बच्चा- क्यूंकि वो अभी तक मम्मी के साथ सोते हैं
मास्टर जी बेहोश
टीचर- पप्पू तू बहुत नालायक होता जा रहा है, पप्पू, सर आपसे ही सब सीखता हूँ, टीचर, ये बता कि 4 आदमी एक खेत दिन में जोतते हैं,तो 3 आदमी उस खेत को कितने दिन में जोतेंगे?पप्पू सर वो 3 आदमी खेत जोतेंगे ही नहीं,टीचर, क्यों ?पप्पू, अरे वो वैसे दुखी होंगे कि चौथा आदमी कहाँ गया?टीचर बेहोश।
औरत भैया लाल मिर्च देना, दुकानदार चिल्लाया, अरे हरी मिर्च देना जरा, औरत पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है, जल्दी मंगाइए, दुकानदार अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी, औरत (गुस्से में ) भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है, आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे है, दुकानदार (मुस्कुराते हुए) नाराज न होइए मैडम,लाल मिर्च ही दे रहा हूँ,हरी तो नौकर का नाम है।
No comments