महा कंजूस अपने बेटे को पीट रहा था तभी पड़ोसी-अरे भाई साहब क्यों मार रहे हो मासूम से बच्चे को...
क्या आपको पता है कि हंसना कितना बड़ा इलाज है थकावट का | डॉक्टर भी सलाह देते हैं रोज सुबह 1 घंटे हंसने से आपका मानसिक संतुलन और स्वास्थ्य दोनों ही ठीक रहता है और हर कठिनाइयों का हंसकर सामना करना चाहिए आज हम आपको कुछ ऐसे चुटकुले सुनाएंगे जिसे सुनकर आप हंस गिरेंगे तो चलिए चुटकुले की ओर |
ईन्स्पेक्टर : यार..कहां हो तुम ? कोन्स्टेबल : मीरां चौल में, यहां एक औरत ने अपनें पति को गोली मार दि है।, उसी के घर के बाहर खडा हुं..!!?
ईन्स्पेक्टर : क्युं..?..क्या हुआ था..?!!
कोन्स्टेबल : उस औंरत के घर काम वाली नहीं आई थी, और उसको घर में पोंछा खुद लगाना पडा..! अभी फर्श गीला था की उसका पती जुते-पहनकर घर में घुस गया..और उस औंरत- नें अपने पति को गोली मार दी.?!!
ईन्स्पेक्टर : अरे तो ईन्तजार किस बात का? उसे जल्दी से पकड़ कर जेल में डालो..? कोन्स्टेबल : लेकिन सर.!..अभी फर्श सुखा नहीं है..??
पति :- तुम सब्जी बनाना भूल गई हो क्या ? पत्नी :- क्यों !!?
पति :- थु-थु कितनी गन्दी शब्जी है । पत्नी :- चुप-चाप खा लो,
मेरी ईसी शब्जी को फेसबुक पर 387 लोगों ने लाइक किया। और 104 लोगों ने शेयर किया।
और 129 लोगो नें कमेंट किया " वाव यमम्मी"
पिता: उदास क्यों है बेटा?
बेटा: नहीं बता सकता आपको।
पिता: अपना दोस्त समझ के बता दे।
बेटा:अब क्या बताऊं यार...तेरी भाभी iPhone मांग रही है। दे थप्पड़, दे थप्पड़, दे थप्पड़!
गाँव की एक नयी नवेली बहू ने पहली बार मक्खन निकालने के लिये दही को मथा.
मक्खन निकलने पर वह अपनी सास से बोली -"माजी, दही में से मक्खन निकल आया है, कहा रखूँ ?" सास - "बेटा ये नाम (मक्खन) कभी मत लेना ये तेरे ससुर का नाम है." और ससुर का नाम नहीं लिया करते
बहू - "ठीक है माजी !" अगले दिन "मक्खन" निकला तो बहू ने पूछा - "माँजी दही मैं से ससुरजी निकल आए है, कहाँ रखूँ ?"
एक भक्त की तपस्या से खुश होकर महादेव बोले,
बोल बच्चा क्या चाहिए..? भक्त बोला : प्रभु धरती से आसमान तक सड़क बना दो .!
महादेव : मुश्किल है कोई दुसरा वरदान मांगो..। भक्त : पत्नियों को समझदार , सुशील , और शाँत बना दो..!!
महादेव : बोल सड़क सिन्गल वे बनाउं य डबल..??
प्राइमरी स्कूल में मैडम जी गहरी नींद मे सो रही थीं.!तभी कलेक्टर साहब आ गये.!!
मैडम जी सोते हुए पकड़ी गयीं.!!बहुत देर उठाने के बाद मैडम की नींद खुली.!!
नींद खुलते ही मैडम कलेक्टर को देखते ही बोलीं:- तो बच्चों, समझ गए ना, कुंभकर्ण ऐसे सोता था.!!
कलेक्टर साहब बेहोश.!!
यमराज की पत्नी ने देखा कि यमराज नींद में बडबडा रहे हैं और उनके माथे पर पसीने की बुन्दे है जीवन में पहली बार मौत के माथे पर पसीना देखा था। उन्होंने यमराज को हिलाया और यमराज उठकर बैठ गए।
पत्नी ने कहा क्या हुआ ?
यमराज बोलें, केजरीवाल को यमदूत लेकर आ रहे हैं और वह कह रहा है दिल्ली तो हमारी है अब यमलोक की बारी है
एक महा कंजूस अपने बेटे को पीट रहा था तभी.
पड़ोसी- अरे भाई साहब क्यों मार रहे हो इस मासूम से बच्चे को
कंजूस- मासूम बच्चा, ये एक नंबर का शरारती है
पड़ोंसी- क्यों क्या हो गया
कंजूस- मैंने इससे कहा था कि एक एक जीना छोड़ कर चलना ताकि चप्पल कम घीसे लेकिन ये दो दो जीने छोड़ कर चलने लगा और इसका पजामा फट गया
पप्पू- डॉक्टर साहब इस दस्त ने तो मेरा बुरा हाल कर रखा है
डॉक्टर- कितना पतला आ रहा है
पप्पू- अरे डॉक्टर साहब समझ लो कि आप उससे कुल्ला कर सकते हैं, इतना पतला आ रहा है
No comments