इस तरह से दे अपनी कमर को परफेक्ट और स्लिम शेप
आपने देखा होगा कि लड़की की खूबसूरती को अक्सर उसकी पतली कमर से भी जोड़ कर देखा जाता है। हर लड़की का सपना होता है कि वह एकदम स्लिम ट्रिम दिखे। अगर किसी लड़की की कमर पतली होती है तो दूसरी लड़कियां भी यह बोलने को मजबूर हो जाती हैं कि काश हमारी भी कमर ऐसी होती। वैसे तो जिम जाकर लड़कियां अपनी कमर को परफेक्ट शेप दे सकती हैं, लेकिन फिर भी अगर आपको कहीं पार्टी में जाना है तो आप तुरंत तो अपनी कमर को पतला नहीं दिखा सकती हैं। ऐसे में आज हम जो टिप्स आपके लिए लेकर आए हैं ये आपकी मोटी कमर को पतला दिखाने में काफी मदद करेंगे।
2. आप हमेशा ऐसी ड्रेस का चुनाव करें जो घुटने तक हो और एकदम फिट हो। इसमें आपकी कमर काफी पतली दिखाई देगी। वैसे अगर आप चाहें तो फ्लोरल प्रिंट का चुनाव भी कर सकती हैं। इससे आपकी कमर काफी पतली नजर आ सकती है।
3. इसके साथ ही अगर आप किसी भी फुल लेंथ ड्रेस के साथ स्किनी बेल्ट का इस्तेमाल करती हैं तो इसमें भी आपकी कमर पतली नजर आएगी।
4. पेपलम टॉप, जो आपके लुक को निखारने में काफी मददगार साबित होते हैं। इन्हें ट्राउजर्स के साथ पहना काफी सही रहता है। साथ ही आप इसे पहनने के लिए बेल्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
5. चुस्त टॉप और फ्लोरल स्कर्ट भी आपकी बॉडी को एक नया लुक दे सकती है। इसके साथ एक लंबा नेकलेस आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देगा।
No comments