Breaking News

इस हादसे से कांपी दिल्ली ,अस्पताल में हो रही है चीख पुकार

 दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई। अस्पताल के ओपीडी(OPD) की चौथी मंजिल में सिस्टर चेंजिंग रूIम में दोपहर को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, इस चेंजिंग रूम में 



सैनिटाइजर रखे हुए थे इस वजह से आग तेजी से भड़क गई। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। वहीं दमकल विभाग के कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।

आग लगने की वजह
अस्पताल में लगी भयंकर आग के बारे में दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार, आज दोपहर एक बजकर करीब 18 मिनट आग पर लगी थी। मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मचारियों और पुलिस के जवानों द्वारा तत्काल उस आग को बुझाया गया।

हालाकिं दमकल विभाग को सूचित किए जाने के लगभग पांच मिनट के अंदर ही उस आग पर काबू पा लिया गया था। जिसके बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग लगने की वजह तलाशी जा रही है। वहीं सूत्रों से सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी निकली थी जिसके कारण नर्सों के चेंजिंग रूम में आग लग गई। जिसके बाद भगदड़ मच गई।

इससे पहले 16 सितंबर को भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भीषण आग लग गई थी। इस दौरान अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही चारों ओर अफरा-तफरी मच गई थी। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था।

No comments