Breaking News

ये एक्टर रहते है अवार्ड शो और पार्टियों से दूर ,जनिए क्या है कारण

 जैसा कि सब को पता है त्यौहारों का मौसम आ गया है। बॉलीवुड में पार्टियों का दौर एक बार फिर शुरू होने वाला है। वहीं साल के आखिर में होने वाले अवॉर्ड शोज़ को लेकर भी बॉलीवुड सितारों के बीच खासा क्रेज़ देखने को मिलता है। महंगे और डिज़ाइनर ड्रेसेज़ पहनकर जब सितारे अवॉर्ड शोज़ के रेड कार्पेट पर चलते हैं तो हर कोई देखता रह जाता है। 



लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे भी हैं जो इन अवॉर्ड शोज़ और फिल्मी पार्टियों से रहते हैं कोसो दूर। किसी को अवॉर्ड शोज़ पर भरोसा नहीं रहा है तो किसी को है फिल्मी पार्टियों में शामिल होने से सख्त ऐतराज। देखिए कौन-कौन से हैं वो सितारें । काजोल को बॉलीवुड पार्टिज़ और अवॉर्ड शोज़ का हिस्सा बनना जीतना पसंद हैं, उतना ही अजय देवगन इस तरह के इवेंट्स में शामिल होने के खिलाफ रहते हैं। 



अजय खुद कहते हैं कि वह पार्टी पर्सन नहीं हैं। अजय कभी किसी अवॉर्ड सेरेमनी को भी अटेंड नहीं करते हैं। लगभग एक दशक पहले ही अजय ने घोषणा कर दी थी, कि वह इन अवॉर्ड फंक्शनस को बिल्कुल भरोसेमंद नहीं मानते हैं। 

अपनी दमदार अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले सनी देओल(Sunny Deol) को बॉलीवुड अवॉर्डस पर भरोसा नहीं हैं। सालों बीत गए हैं कि वह किसी अवॉर्ड इवेंट में नहीं दिखी हैं। सनी बॉलीवुड में होने वाली फिल्मी पार्टियों से भी सुरक्षित दूरी बनाए रखते हैं।

मैचो मैन जॉन भी अवॉर्ड फंक्शनस के खिलाफ ही रहते हैं। जॉन कई बार बॉलीवुड अवॉर्ड शोज़ को फिक्स बता चुके हैं। यही वजह है कि वह इनमें शामिल होने की बजाए अपनी फिटनेस पर ध्यान देना ज्यादा पसंद करते हैं।

अक्षय कुमार वो स्टार हैं जो जल्दी सोने और जल्दी उठने पर यकीन रखते हैं। रात 9 से 10 बजे के बीच सो जाने वाले अक्षय कुमार बॉलीवुड पार्टिज़ का हिस्सा नहीं बनते हैं। साथ ही उनका बॉलीवुड अवॉर्ड्स और इस तरह के आयोजनों से भी विश्वास उठ चुका है। हांलाकि कुछ वक्त पहले तक अक्षय पुरस्कार समारोहो में जाते भी थे और अवॉर्ड ट्रॉफी हासिल भी करते थे। लेकिन अब वह इस तरह के आयोजनों में जाने से परहेज़ करते हैं। 

No comments