Breaking News

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' का पोस्टर शेयर कर बताई रिलीज डेट आप भी जानिए

 


अक्षय कुमार लगातार अपने नए फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। जहां उन्होंने बेल बॉटम की शूटिंग खत्म कर ली है वहीं अब वो इन दिनों बच्चन पांडे की शूटिंग में व्यस्त है। ऐसे में अक्षय ने अब इस फिल्म से जुड़ी खास बात अपने फैंस के साथ शेयर की है। दरअसल अक्षय कुमार ने उनकी आने वाली अगली फिल्म बच्चन पांडे की रिलीज डेट के बारे मे बताया है। अक्षय ने अपने एक नए लुक के साथ फैंस के साथ रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।



अक्षय ने अपने सोशल मीडिया के जरिए ‘बच्चन पांड’ की रिलीज डेट के बारे में बताया है। अक्षय ने पर अपनी एक क्लोजअप फोटो के साथ लिखा, ‘उनका एक लुक ही काफी है!’ बता दें कि बच्चनपांडे 26 जनवरी, 2022 को रिलीज़ हो रही है। अपने इस पोस्टर में अक्षय एक नकली आंख के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह कुछ भारी-भरकम चेन पहने भी दिख रहे हैं। 


बता दें कि इन दिनों बच्चन पांडे की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में चल रही है। इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन और जैकलीन नजर आने वाली हैं। शूटिंग में बिजी इस फिल्म की कास्ट जैसलमेर से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रही है। ‘बच्चन पांडे’ कृति सेनन और अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म है। इससे पहले ये जोड़ी ‘हाउसफुल 4’ में नजर आ चुकी है। वहीं अक्षय की बात करें तो उनकी निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ ये 10वीं फिल्म होगी।

No comments