अभिनेत्री भूमि पेडणेकर की फिल्म दुर्गावती को लेकर आई है बड़ी खबर,जरूर जान ले यह खास बात
हाल ही में अभिनेत्री भूमि की एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें इस अभिनेत्री के अभिनय की काफी तारीफ की जा रही है। अपनी तारीफ़ से यह अभिनेत्री फिलहाल काफी खुश है। हाल ही में इंटरव्यू के दौरान इस अभिनेत्री ने इस फिल्म से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए और कहा कि यह फिल्म एक बेहद दिलचस्प कहानी को आगे बढ़ाती है।
इस फिल्म में एक बेहद अच्छे मुद्दे को उठाया गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन करने में सफल रही है और इस फिल्म को एक सफल फिल्म का दर्जा दिया जा चुका है। फिल्म को ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था और उस ओ टी टी चैनल के अनुसार इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।
उस फिल्म की रिलीज के समय कहा जा रहा था कि वह फिल्म सिनेमा घर में ही रिलीज होगी लेकिन सिनेमा घर तब तक नहीं खुल सके थे जिस कारण उस फिल्म को ओ टी टी चैनल पर ही रिलीज कर दिया गया था। अब इसी अभिनेत्री की फिल्म दुर्गावती को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। अगर खबरों पर यकीन किया जाए तो यह फिल्म ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किए जाने की योजना है, हालांकि पहले कहा जा रहा था कि क्योंकि अब सभी सिनेमा घर को खोला जा चुका है इसीलिए इस फिल्म को सिनेमा घर में ही रिलीज किया जाएगा लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह फिल्म सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज की जाएगी।
फिल्म के निर्देशक ने बताया कि सिनेमा घरों को खोला तो जा चुका है लेकिन फिर भी अभी सिनेमा घर के लिए नियम और शर्तें काफी ज्यादा है और वह अभी अपनी आधी क्षमता पर ही चल रहे हैं इसीलिए सिनेमा घर में रिलीज करने पर इस फिल्म को काफी घाटा हो सकता है।
No comments