Breaking News

इस फिल्‍म में सूपरहीरो का किरदार निभायेंंगी कैटरीना कैफ, जानें पूरी जानकारी

 जब भी किसी सुपरहीरों बेस फिल्‍म की बात होती है तो एक फिट और डैशिंग हीरो का चेहरा अपने आप जेहन में घूमना लगता है। अगर हिन्‍दी फिल्‍मों की बात करे तो सुपरहीरों की कसौटी पर एक मात्र क्रिश ही ऐसा किरदार है जो फिट बैठता है। हिन्‍दी सिनेमा में सुपरहीरों के कॉन्‍सेप्‍ट पर बेहद कम फिल्‍मों बनी है। जो फिल्‍मों बनी भी है उनमें सुपर हीरों का किरदार किसी मेल ऐक्‍टर ने निभाया है। 



लेकिन अब ये ट्रेंड बदलने वाला है।फिल्‍म डायरेक्‍टर अली अब्‍बास जफर एक ऐसी फिल्‍म का निर्माण करने वाले है जिनमे हिन्‍दी‍ फिल्‍मों की फेमस ऐक्‍ट्रेस कैटरीना कैफ सुपरहीरों का किरदार निभाती हुई नजर आयेगी। खास बात ये है कि इसमे हिन्‍दी फिल्‍मों का कोई भी मेल हीरो नही होगा।

जी हॉ आपने बिल्‍कुल सही सुना। कैटरीना कैफ बहुत जल्‍द बड़े परदे पर सुपरहीरों अवतार में आने वाली है।

फिल्‍म निर्माता अली अब्‍बास जफर काफी दिनों से सुपरहीरों बेस्‍ड मूवी बनाना चाहते थे। उनका प्‍लान कई सारी सुपर हीरों बेस फिल्‍मे बनाने का है। वो सुपरहीरों बेस अपनी पहली फिल्‍म में कैटरीना कैफ को कास्‍ट कर रहे है।

फिल्‍म कब रिलीज होने वाली है इस बात को लेकर अभी उन्‍होने कोई घोषणा नही की है। लेकिन ऐसी उम्‍मीद लगाई जा रही है कि 2021 की लास्‍ट तक उनकी कैटरीना कैफ के साथ पहली सुपरहीरों बेस मूवी बड़े परदे पर आ जायेगी।

No comments