सावधान! ये फल 5 है दुनिया के सबसे जहरीले और खतरनाक
फल शरीर को पोषण देने के लिए होते है लेकिन कुछ ऐसे फल भी होते हैं जिन्हें खाने में अगर तनिक सी भी लपरवाही हुई तो खाने वाले की जान तक जा सकती है.आज हम आपको ऐसे ही खतरनाक भोजनों के बारे में बताएंगे जिन्हें खाना जान पर खेलने के समान है -
1. सरबेरा ओडालम - सरबेरा ओडालम नामक यह फल भारत के दक्षिण-पूर्व में पाया जाता है। इस फल के अंदर सरबेरीन नामक एक बेहद खतरनाक तत्व पाया जाता है। यह इतना जहरीला होता है कि इसकी थोड़ी सी मात्रा ही इंसान के अंदर जाकर उसकी जान ले लेती है। अगर इस फल को गलती से भी कोई इंसान खा ले तो उसे उल्टी,चक्कर,डायरिया तथा अनियमित धड़कन जैसी परेशानियां हो जाती है।
2.कच्चा काजू - बाजार से खरीदा हुआ काजू आपको भले ही बेहद स्वादिष्ट लगता हो, लेकिन रॉ काजू आपकी सेहद के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. सुंदर से लाल फूल के नीचे लटके काजू के नट और फूल दोनो में ही खतरनाक अम्ल पाए जाते हैं. रॉ काजू को खाने लायक बनान के पीछे एक लंबी प्रक्रिया है.
3. एकी - उंचे पेड़ पर उगने वाला यह फल देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है लेकिन इसे खाना खतरे से खेलना है. अगर इस फल को बिना पकाए खाया जाए तो ये मौत की वजह बन सकता है. लेकिन जैमेका के लोग काफी इस फल को खाना को पसंद करते हैं. लेकिन इसे बिना पकाए खाने की गलती वे कभी नहीं करते.
4. कसावा - इसे खासकर अफ्रीका और दक्षिणी अमेरिका में खाया जाता है. इसे खाने के लिए यह एहतियात बरतना जरूरी है यदि इसे ठीक से साफ कर और पकाए बिना खाया जाए तो जानलेवा साबित हो सकता है.
5. लिटिल एप्पल ऑफ़ डेथ - इस फल का स्पेनिश नाम है लिटिल एप्पल ऑफ़ डेथ है, मैनकीनील पौधे के संपर्क में आने से आपकी मौत तो नहीं होगी. लेकिन अगर इसके छोटे से फल को किसी ने खा लिया तो मौत का खतरा हो सकता है. इस फल को खाने से उल्टी और दस्त से पूरे शरीर का पानी बाहर निकल जाता है और मौत हो जाती है.
Post Comment
No comments