Breaking News

आपकी लाइफ बदलने के लिए काफी है व्हाट्सएप की ये 3 नई टेक्नोलॉजी जानें किस तरह से करती हैं काम

 आज हम आपको ऐसे ही तीन वॉट्सऐप ट्रिक औ बताने जा रहे हैं, जो बड़े काम की हैं और आपको शायद ही इनके बारे में जानकारी हो। चलिए शुरू करते हैं...

1. ऑडियो मैसेज को वॉयस कॉल की तरह सुन सकते हैं

वॉट्सऐप पर भेजे गए ऑडियो मैसेज को सार्वजनिक तौर पर लोगों के बीच नहीं सुना जा सकता। वॉयस मैसेज सुनने के लिए अक्सर लोगों को प्राइवेसी तलाशते देखा जा सकता है। लेकिन अब आप इन वॉयस मैसेज को भी कॉल की तरह सुन सकेंगे। इसके लिए न ही आपको इयरफोन की जरूरत पड़ेगी न ही सामने खड़े शख्स को यह सुनाई देगा।

इसके लिए आपको केवल इतना करना होगा कि वॉयस मैसेज को प्ले करके फोन को आपने कानों के पास ले जाना होगा, जैसा की आप कॉल के लिए करते हैं। इससे होगा यह कि फोन का प्रॉक्सिमिटी सेंसर ऑडियो को मेन स्पीकर से ईयरपीस में स्विच कर देगा, जिससे आवाज सिर्फ आपको ही सुनाई देगी।

2. चैट्स को जीमेल पर हमेशा के लिए सेव कर सकते हैं

आप ईमेल के जरिए वॉट्सऐप चैट किसी को भेज भी सकते हैं, चाहें तो जरूरी वॉट्सऐप चैट्स को अपने पर्सनल जीमेल अकाउंट पर भेज कर उसे हमेशा के लिए सेव रख सकते हैं। इसके लिए वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाकर चैट हिस्ट्री के अंदर दिए गए एक्सपोर्ट चैट में जाना होगा। यहां आप उस कॉन्टेक्ट को सिलेक्ट कर सकते हैं, जिसका चैट आपको ईमेल पर सेव करना है। आप यहां यह भी तय कर सकते हैं कि आपको मीडिया फाइल के साथ चैट्स एक्सपोर्ट करना है या बगैर मीडिया फाइल के।

3. ग्रुप या कॉन्टैक्ट चैट से मीडिया फाइल्स एक बार में डिलीट कर सकते हैं।

कुछ कॉन्टैक्ट या ग्रुप आपके फोन के स्टोरेज पर बोझ बन जाते हैं क्योंकि आपके पास ऐसी मीडिया फाइल आती रहती हैं जो आपके किसी काम की नहीं होती। वॉट्सऐप आपको किसी विशेष चैट से मीडिया डिलीट करने का विकल्प देता है।

इसके लिए आपको WhatsApp Settings-> Data and storage usage-> Manage Storage को सिलेक्ट करना होगा। आपको सभी चैट मीडिया साइज के मुताबिक ज्यादा से कम के क्रम में दिखेंगी। चैट पर टैप करने पर उस ग्रुप या कॉन्टैक्ट के लिए मीडिया फाइल्स दिखाई देंगी, इन्हें आप एक-एक कर सिलेक्ट कर सकते हैं या सभी एक साथ सिलेक्ट कर डिलीट कर सकते हैं।

No comments