Breaking News

सांसदों को केंद्र सरकार देगी नए फ्लैट्स, PM मोदी करेंगे उद्घाटन VIP सुविधा से होगें लैस

भारतीय PM  नरेंद्र मोदी सोमवार को संसद के सदस्यों के लिए निर्मित बहुमंजिला फ्लैटों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि ये फ्लैट राष्ट्रीय राजधानी में डॉ बी डी मार्ग पर स्थित हैं। आठ पुराने बंगलों का, जो 80 साल से अधिक पुराने थे, इन 76 फ्लैटों के निर्माण के लिए पुनर्विकास किया गया है। PMO ने बताया कि कोरोना के प्रभाव के बावजूद स्वीकृत लागत से लगभग 14 प्रतिशत की बचत के साथ और बिना अधिक समय लगे इन फ्लैटों का निर्माण पूरा हो चुका है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उद्घाटन के दौरान मौजूद रहेंगे।



सांसदों के लिए बने इन फ्लैटों में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित तमाम नए तकनकीकी का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें फ्लाई ऐश (पॉवर प्लांट की राख) और कंस्ट्रंक्शन साइट में डिमोलेशन से प्राप्त कचरे से बनाई गई ईंटें, एनर्जी एफिसिएंसी को बढ़ाने के लिए होने वाले थर्मल इंसुलेंशन से संबंधित डबल ग्लेज्ड विंडो, बिजली की खपत कम करने के लिए LED लाइट फिटिंग्स, लाइट कंट्रोल के लिए एक्यूपेंसी आधारित सेंसर, कम बिजली से चलने वाले VRV सिस्टम आधारित एअर कंडीशन, पानी की बचत करने वाली कम बहाव वाली टोटियां और बारिश जल संचयन और छत पर सोलर प्लांट जैसे उपकरण लगाए गए हैं।



सांसदों के फ्लैट में 4 बेडरूम के अलावा ऑफिस भी अलग से बनाया गया है। साथ ही उनके दो स्टाफ के लिए अलग स्टाफ क्वार्टर भी बनाए गए हैं, इसमें दो बालकनी, दो हॉल, 4 टॉयलेट शामिल हैं। इसके साथ ही सांसदों के आवास में पूजा घर भी बनाया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया था कि 76 फ्लैट्स बनाने के लिए 218 करोड़ लागत रखी गई थी, हालांकि इसमें 30 करोड़ रुपए की बचत की गई है।


No comments