Breaking News

सिम का आधा कोना कटा क्यों होता है? जानिए वजह



हम सभी के फ़ोन में सिम है। किसी के फ़ोन में एक तो किसी के फ़ोन में दो। क्या आपने कभी ये सोचा है कि सिम का एक कोना कटा क्यों रहता है? फिर चाहे वो सिम किसी भी कंपनी की क्यों न हो उसका एक कोना कटा हुआ जरूर रहता है। और सिर्फ का कोना ही नहीं कटा रहता है। फ़ोन में जहाँ हम सिम लगते हैं उस जगह का भी एक कोना सिम के आकार में कटा रहता है। अब बात ये आती है कि ऐसा होता क्यों है? 


दरसल अगर कम्पनियाँ सिम का एक कोना कटा हुआ नहीं रखेंगी तो ज्यादातर उपभोगता सिम को गलत तरीके से फ़ोन में लगा देंगे जिसके कारण फ़ोन में कभी भी नेटवर्क नहीं पकड़ेगा। उपभोगताओं की इसी परेशानी को दूर करने के लिए कंपनियों ने यह सोचा कि वो सिम को एक कोने से काट दें ताकि उपभोगताओं को फ़ोन में सिम लगाने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी तरह से कंपनियों ने फ़ोन में भी जहाँ सिम लगनी होती है वहां पर हूबहू सिम की तरह ही आकार बना देते हैं जिससे उपभोक्ताओं को सिम लगाने में किसी भी तरह की कोई कठिनाई नहीं होती है और यूजर्स आसानी फ़ोन में सिम लगा देते हैं।



आज कल आप सभी ने देखा होगा की पहले से काफी छोटी सिमें आने लगी हैं। वह भी कंपनियों ने काफी सोच समझ कर किया है। दरसल पहले कीपैड के फ़ोन में बड़ी सिम लगाई जाती थी लेकिन आज के बदलते दौर में हर किसी के पास स्मार्टफ़ोन है और स्मार्टफ़ोन को ऐसा बनाया जाने लगा है कि जिससे उसमें छोटी सिमें आसानी से लगाई जा सकें। सिम का मैन पार्ट गोल्डन कलर पर होता है यानि की सिम का सारा डाटा उसी जगह एकत्रित होता है बाकि का हिस्सा बेकार होता था। इसीलिए कंपनियों ने सिम से उस अनयूजेज पार्ट को हटाना उचित समझा और सिम को छोटा कर दिया। 



No comments