Breaking News

बराक ओबामा ने राहुल गांधी की योग्यता पर उठाये सवाल और बताया- नर्वस नेता



अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब में भी राहुल को लेकर कुछ इसी तरह की टिप्पणी की गई है। ओबामा ने अपनी आत्मकथा 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए उनमें योग्यता और जुनून की कमी बताई है।

नर्वस और बेडौल गुणवत्ता


ओबामा ने अपनी किताब में लिखा है, 'राहुल गांधी एक ऐसे छात्र हैं जिन्होंने कोर्सवर्क तो किया है और शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उत्सुक भी रहे लेकिन इस विषय में महारत हासिल करने के लिए या तो योग्यता नहीं है या जुनून की कमी है।' उन्होंने राहुल गांधी को 'नर्वस और बेडौल गुणवत्ता वाला' भी बताया है।



No comments