Tom Cruise की आने वाली फिल्म जिसका नाम "edge of tomorrow" है , इस फिल्म की चर्चा दुनियाभर में धूम मचा रही है हो रही है और यह चर्चा होनी भी चाहिए क्योकि यह फिल्म अंतरिक्ष में शूट होने इतिहास की पहली फिल्म होगी अभिनेता tom cruise एक एक्शन- एडवेंचर फिल्म के लिए NASA और Elon musk की कंपनी Space-X के साथ बातचीत कर रहे है।
लेकिन अब Elon musk के साथ Tom cruise की अंतरिक्ष फिल्म के लिए योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया है, और अब यह यात्रा 2021 के लिए निर्धारित है,इस साल के शुरुवात मे उनकी फिल्म की घोषणा की गयी थी, जिसमे बताया गया था कि Tom cruise ने Elon musk और NASA के साथ मिलकर स्पेस में एक फिल्म बनाएंगे जिसे doug limen द्वार direct किया जाएगा। स्पेस शटल के रूप में यह योजना अब मजबूती से चल रही है।
लेकिन अब Russia जो की America का कठोर प्रतिस्पर्धी माना जाता है, उन्होेंने भी अंतरिक्ष में फिल्म शूट करने की घोषणा की। लेकिन यह देश फिल्म में अभिनय करने के लिए एक महिला अभिनेत्री के तलाश में है। रशिया का एक TV चैनल जिसका नाम "चैनल वन" है, उन्होेंने अपने अंतरिक्ष एजेंसी ROSCOSMOS के साथ मिलकर एक प्रतियोगीता शुरू की है जो उन्हे उस अभिनेत्री की भूमिका का में मदद करेगी जो की फिल्म में अभिनय करेगी | फिल्म का फिलहाल शीर्षक Challenge यह रखा गया है इस फिल्म की शूटिंग ओक्टेम्बर 2021 में international Space Station (ISS) में की जाएगीअगर आपमे से किसी महिला को यह मौका चाहिए तो आप में यह योग्यताएँ होनी चाहिए- आवेदक को पेशे से अभिनेत्री होने की कोई आवश्यकता नही है।
- आप की आयु 24 से 40 के बीच होनी चाहिए,
- आपकी ऊँचाई 150 से 180 सेंटीमीटर के बीच होनी चाहिए। e. t. c.
इसके अलावा अन्य जानकारी इंटरनेट पे मौजूद है
Post Comment
No comments