आईपीएल में प्लेऑफ से बाहर होती दिख रही हैं ये टीम, गवाया आख़िरी मौका
जिस प्रकार का आगाज आईपीएल 2020 का हुआ था। उसी प्रकार के अंजाम की उम्मीद दर्शकों को है। लेकिन इस बार कई ऐसे बदलाव हुए हैं, जो कि अक्सर देखने को नहीं मिलते। जी हां इस बार का आईपीएल जहां एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद ही खास साबित हुआ है। तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स का 2020 आईपीएल बेहद ही संघर्ष भरा रहा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2020 का आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में बिल्कुल भी नहीं गया। जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स इस बार प्लेऑफ में भी नजर नहीं आएगी। जी हां जो थोड़ी बहुत बची हुई उम्मीद थी, अब वो भी लगभग खत्म हो चुकी है। दरअसल बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में बेहद ही रोमांचक मैच देखने को मिला जिसमें पहली पारी खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 179 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। लेकिन इस सम्मानजनक स्कोर को भी चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज नहीं बचा पाए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल की सबसे फिसड्डी टीम माने जाने वाली दिल्ली कैपिटल्स इस साल टॉप पर बनी हुई है। दिल्ली ने अपने 9 में से 7 मैच जीत कर प्वाइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया हुआ है। इतना ही नहीं बीते मैच में दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक भी बनाया। जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच को 7 विकटों से जीतकर अपने नाम किया।
आपको बता दें कि फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम और उनके फैंस बेहद ही निराश हैं। जिसका दबाव महेंद्र सिंह धोनी पर साफ देखा जा सकता है। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन भी 2020 के आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा। लेकिन धोनी अपनी पूरी कोशिश करते रहे। अपनी टीम को जिताने के लिए धोनी ने हरसंभव प्रयास लिए पर अफसोस वे नाकाम रहे और अब आलम ये है कि इस साल चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाएगी।
दोस्तों इस बारे में आपका क्या कहना है आप हमें कमेंट और फॉलो करके बताएं की कौन-कौन सी टीमें प्लेऑफ में प्रवेश कर सकती हैं
No comments