Breaking News

BSNL ने पेश किया ये धांसू प्लान, कीमत 399 रुपए 80 GB तक डाटा दे रहा है...

भारत संचार निगम लिमिटेड ने नए रिचार्ज वाउचर को पेश किया है। इस प्लान की कीमत 399 रुपए है जो कि 80 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान के साथ कॉलिंग और डाटा का लाभ भी मिलता है। नए प्लान को चेन्नई और तमिलनाडु सर्कल में पेश किया गया है। 399 रुपए के रिचार्ज प्लान 15 अगस्त से उपलब्ध होगा। वहीं, नए रिचार्ज के साथ दूरसंचार ऑपरेटर ने एक टैरिफ वाउचर को भी बंद कर दिया है, जिसकी कीमत 1699 रुपए है।

BSNL to launch 4G Internet service from March 2020
BSNL का 399 रुपए वाला प्लान
इस प्लान को कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया है। BSNL के 399 रुपए वाले प्लान में 80 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बीएसएनएल के प्लान में हर रोज 1 जीबी डाटा के साथ मिलता है। एक बार दैनिक FUP सीमा समाप्त हो जाने के बाद, अनलिमिटेड डाटा को 80kbps की कम गति से पेश किया जाता है।
इस प्लान में होम और नेशनल रोमिंग (दिल्ली और मुंबई के एमटीएनएल नेटवर्क रोमिंग क्षेत्र सहित) में असीमित वॉयस कॉल की सुविधा भी मिलती है। बीएसएनएल के इस प्लान में वॉयस कॉल के लिए FUP सीमा 250 आउटगोइंग मिनट (स्थानीय + STD + आउटगोइंग रोमिंग) प्रति दिन मिलती है। दैनिक FUP सीमा पूरी होने के बाद, कॉल के लिए बेस प्लान टैरिफ दरों पर शुल्क लिया जाएगा।
600 रुपए वाले ब्रॉडबैंड प्लान की वैधता बढ़ी
BSNL ने अपने यूजर्स के लिए प्रोमोशनल प्लान के रूप में 600 रुपये की कीमत वाला एक ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया था जो 27 जुलाई तक के ही वैध था। लेकिन अब कंपनी ने ग्राहकों के लिए इस प्लान की वैलिडिटी भी बढ़ा दी है। बीएसएनएल यूजर अब आने वाली 27 अक्टूबर पर इस प्लान का रिचार्ज करवा सकेंगे।
प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो 600 रुपये में यूजर्स को कुल 300GB डाटा दिया जा है जो 40Mbps की स्पीड से काम करता है। 300जीबी खत्म होने के बाद उपभोक्ता 2Mbps की स्पीड पर इंटरने चला सकते हैं। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड नेशनल वॉयस कॉलिंग भी फ्री मिल रही है।

No comments