Breaking News

गणेश चतुर्थी के दिन क्या करें क्या ना ओर कब से कब तक है शुभ मुहूर्त, जानिए


*गणेश चतुर्थी को चंद्र दर्शन न करें। गणेश चतुर्थी के दिन भूलकर भी चंद्रमा के दर्शन न करें। यदि आपने इस दिन चंद्रमा का दर्शन कर लिया तो आप पर कलंक या गलत आरोप लग सकता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, गणेश चतुर्थी को चंद्रमा दर्शन के कारण ही भगवान कृष्ण पर स्यमंतक मणि चोरी करने का मिथ्या आरोप लगा था।


गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

मध्यान्ह गणेश पूजन मुहूर्त - 10:46 सुबह से 1:57 दोपहर तक

चतुर्थी तिथि आरंभ - 21 अगस्त की रात 11:02 बजे से।

चतुर्थी तिथि समाप्त : 22 अगस्त की रात 7:56 बजे तक।

सिखा रहीं ऑनलाइन गणेश प्रतिमा बनाना

भोपाल में वूमेन पावर नामक एक संस्था चलाने वालीं चंचल सिंह राजपूत 7 साल से इको फ्रेंडली गणेश जी बना रही हैं। वे सभी को प्रतिमा बनाना निश्शुल्क सिखाती भी हैं। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण क्लास नहीं लगाई है लेकिन वीडियो कॉलिंग के जरिए वे सभी लोगों को सिखा रही हैं। घर पर ही मिट्टी तैयार की जाती है और घर पर ही उपलब्ध सामान से गणेश जी बनाए जाते हैं।

गोबर से बनी गणेश प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र



प्रकृति उत्थान सेवा समिति द्वारा बैतूल में संभवतः पहली बार गोबर से बनी ईको फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा निर्मित की जा रही है। प्रकृत्ति उत्थान सेवा समिति के प्रमुख व गायत्री परिवार के भुवनेश्वर झाड़े ने बताया कि शास्त्रों में गोबर के गणेश की प्रतिमा का विशेष महत्व है एवं इसे बहुत पवित्र माना जाता है। श्री झाड़े ने बताया कि इको फ्रेंडली गोबर की गणेश मूर्तिया के साथ गोबर से बनी उपहार सामग्री का भी निर्माण किया जा रहा है, जो गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम साबित हो सकता है।

No comments