अब खत्म हुआ इंतज़ार इस दिन रिलीज़ होगी मिर्ज़ापुर
दोस्तों हम आपको बताए दें की मिर्ज़ापुर का पहला सीजन साल 2018 मै प्रसारित किया गया था जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया था इसके दूसरे सीजन की शूटिंग तो मार्च मैं ही खत्म हो गयी थी बताया जा रहा था कि ये अप्रैल मैं रिलीज हो जाएगा लेकिन लोकडाउन के चलते इसका पोस्ट प्रॉडक्शन का काम रुक हुया था कुछ दिनों पहले खबर आयीं थी कि मिर्जापुर 24 अगस्त को रिलीज किया जाएगा लेकिन अब इसकी रियल डेट आ गयी है|


अब मिर्जापुर 28 ऑक्टोबर को रिलीज किया जाएगा इसका एक ट्रेलर भी जारी किया गया है जिसमे बैकग्राउंड मैं कह गया है कि इस दुनिया मै तीन तरहा के लोग होते है ज़िंदा या मुर्दा फिर आते है घायल हमसे हमारा सब कुछ छीन लिया गलती कर दी हमे ज़िंदा छोड़ कर दोस्तो इस वेबसीरिज मैं वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, विक्रांत मेस्सी, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, मनु ऋषि चड्ढा दमदार रोल में दिखे।
दूसरे सीजन में विजय वर्मा, प्रियांशु पैन्युली और ईशा तलवार की भी एंट्री होगी। इस वेब सीरीज को फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है और इस वेबसीरिज को डायरेक्ट किया है गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई ने देखते है दोस्तो की ये वेबसीरिज किया कमाल दिखती है फिलहाल तो इसका अभी और इंतज़ार करना है|
No comments