शादी से पहले क्यों लगायी जाती है हल्दी, जानिए रहस्य
दोस्तों आपने अक्सर ये देखा होगा की जब भी किसी की शादी होती है, उन्हें शादी से पहले हल्दी लगानी शुरू कर दी जाती है, क्योकि हमारा मानना ये होता है कि हल्दी लगाने से स्किन गोरे दिखने लगते है,लेकिन आज हम आपको बातयेंगे की इसके पीछे के विशेष कारण क्या है।

चूंकि हल्दी में स्ट्रेस कम करने के गुण होते हैं और ये तो हम सबको पता है कि शादी का माहौल काफी भाग-दौड़वाला होता है, उन दिनों दूल्हा और दुल्हन काफी स्ट्रेसफुल रहते हैं, ऐसे में हल्दी लगाने से स्ट्रेस कम होता है और इसकी भीनी खुशबु ताजगी का एहसास दिलाती है जिससे हमारा मन हल्का रहता है और हमे किसी प्रकार की स्ट्रेस नही लेनी पड़ती हैं।
इसके साथ ही साथ हम ये जानते है कि हल्दी में कुछ ऐसे एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जिससे त्वचा गोरी और चमकदार बनाती है, हल्दी के साथ चंदन, बेसन और कुछ सुगंधित तेलों को मिलाकर बनाया जाने वाला ये उबटन दूल्हा और दुल्हन को लगाया जाता है, ये स्किन को बेहद आकर्षक बनाता है और इससे दूसरी स्किन प्रॉब्लेम्स भी दूर हो जाती हैं|
No comments