Breaking News

नरेंद्र मोदी ने के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड, जाने

प्र्धानमत्नी नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए है जिनके नाम बाजपेयी के बाद सबसे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड बन गया है मोदी ने 13 अगस्त को वाजपेयी का रिकॉर्ड तोड़ दिया और जब कल नरेंद्र मोदी लाल किले से झंडा फहराएंगे तो उन्हें देश की सबसे बड़ीकुर्सी संभाले हुए 2271 दिन हो जाएंगे
15 अगस्त को पीएम मोदी लालकिले पर ...
बैसे देश की बाग़डोरसँभालने का सबसे लम्बा रिकॉर्ड अब भी कॉंग्रेस के नाम है पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम देश में सबसे लम्बे समय तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड है नेहरू 6130 दिन देश के प्रधानमंत्री रहे
भारत में सबसे लम्बे कार्यकाल वाले 5 प्रधानमंत्री की लिस्ट-
1- जवाहरलाल नेहरू - 16 साल 9 महीने 12 दिन
2- इंदिरा गाँधी - 15 साल 11 महीने 17 दिन
3- मनमोहन सिंह - 10 साल 4 दिन
4- नरेंद्र मोदी - 6 साल 2 महीने 19 दिन से पीएम हैं
5- अटल बिहारी वाजपेयी - 6 साल 2 महीने 19 दिन

No comments