CBI जाँच की मांग पर, सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को मिल रही है धमकियां
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद उनकी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को रेप, हत्या की धमकियां मिल रही हैं. कुछ लोग सुशांत की आत्महत्या को रिया से जोड़कर देख रहे हैं. अब ऐसी धमकियों से परेशान होकर एक्ट्रेस ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले एकाउंट की पहचान उजागर कर दी है.
रिया की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने उनका समर्थन किया है. साकिब सलीम ने कमेंट में लिखा है,'आप मजबूत रहो. किसी के साथ भी इस तरह की प्रताड़ना नहीं की जानी चाहिए.' सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शान मुथाथिल ने लिखा,'विश्वास नहीं होता ये हो रहा है व लोग बिना समझे ऐसा कर रहे हैं. मैं चाहता हूं कि लोग देखें कि यहां क्या हो रहा है ओर मीडिया उनसे अपना उल्लू सीधा कर रहा है. मैं चाहता हूं कि लोग सच्चाई समझें.' टीना सिंह ने लिखा,'ये आदमी कारागार जाना चाहिए.' इसी तरह कई सेलेब्स ने गुस्सा जाहिर किया है.
एकाउंट हुआ डिलीट
रिया की साइबर अपराध को शिकायत के बाद ये एकाउंट डिलीट हो गया है जिससे उन्हें रेप, हत्या की धमकियां दी जा रहीं थीं.
रिया ने सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा है कि सुशांत की आत्महत्या की CBI जाँच की जाए. उनका बोलना है कि सुशांत की मृत्यु को 1 महीना हो गया है, मेरा सरकार में पूरा भरोसा है, लेकिन न्याय के लिए मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हूं कि इस मुद्दे में CBI जाँच की जाए. मैं सिर्फ ये समझना चाहती हूं कि वो क्या दबाव था जिसके चलते सुशांत को आत्महत्या करनी पड़ी.
No comments