Breaking News

बिल गेट्स ने कोरोना को लेकर भारत के लिए कही ये बड़ी बात

Bill Gates resigns from the board of directors, know what to do ...
कोरोना वायरस हर गुजरते दिन के साथ पूरी दुनिया के लिए खतरनाक बनता जा रहा है. हर दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. भारत समेत पूरी दुनिया इस खतरनाक वायरस की वैक्सीन की खोज में लगी है. अब इसी बीच माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने एक बार फिर भारत की तारीफ की है.
वैक्सीन की खोज में लगे भारतीय लोगों का हौसला बढ़ाते हुए बिल गेट्स ने कहा कि वैक्सीन को बनाने में मदद करने के लिए भारतीय फार्मा कंपनियां काफी महत्वपूर्ण काम कर रही हैं. भारत में दुनिया के मुकाबले कही अधिक वैक्सीन बनाई जाती है.
बिल गेट्स बने साल के सबसे बड़े ...
उन्होंने आगे कहा,” मैं उत्साहित हूं कि भारत का फार्मास्युटिकल उद्योग न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए उत्पादन करने में सक्षम होगा और हम महामारी को खत्म कर पाएंगे.
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,615,991), ब्राजील (1,970,909) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

No comments