विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला की ऐसे हुयी थी मोत
एनकाउंटर में विकास के तीन गोलियां आरपार हुई थीं. शरीर में 10 जख्म थे. पहली गोली दाहिने कंधे व अन्य दो गोलियां बाएं सीने में लगी थीं. फोरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक पोस्टमर्टम रिपोर्ट दस इंजरी का जिक्र है. विकास दुबे की पोस्टमर्टम रिपोर्ट में छह इंजरी गोलियों की हैं.

गौरतलब हो कि कानपुर के बिकरू गांव में दो जुलाई की रात को विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस की टीम पर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हमला कर दिया था, जिसमें सीओ सहित आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए. विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में पकड़ा गया. उज्जैन से कानपुर लाते समय वह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया
Post Comment
No comments