Breaking News

शायद आप नही जानते होगे कि रोजाना मेकअप करना कितना हो सकता है खतरनाक, जानिए

कई बार रोज़ाना मेकअप करने की आदत हमारी स्किन की कई समस्याओं का कारण बन जाती है। वो इसलिए नहीं होता क्योंकि आप हर रोज़ एक ही तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं बल्कि वो इसलिए होती है क्योंकि आप गलत समय पर मेकअप करती हैं। क्या हैं वो काम चलिए जानते हैं।

मेकअप का सामान नहीं होगा वेस्ट अगर ...


सोते वक्त - स्किन डल और डैमेज हो जाती है। न सिर्फ इससे पोर्स भर जाएंगे बल्कि इससे आपकी स्किन भी डल लगेगी। मेकअप चेहरे पर एक लिमिटेड समय के लिए ही होता है। अगर इसे आप ज्यादा देर के लिए करते हैं तो आपके पोर्स ज्यादा भर जाएंगे। इसी के साथ, स्किन रैश की समस्या भी हो जाएगी। मेकअप रात में चेहरे पर रहेगा तो चेहरा ज्यादा गर्म भी होगा और स्किन को सांस लेने की जगह भी नहीं मिलेगी। अब आप खुद समझदार हैं कि मेकअप कितना खतरनाक हो सकता है सोते वक्त


Bridal Make Up ~ Lessons In Colour

खाना बनाते वक्त - स्टीम से चेहरे पर मेकअप के कण पोर्स में जा सकते हैं और पिंपल की समस्या हो सकती है। स्टीम अगर चेहरे पर पड़ती है तो स्किन के पोर्स खुल जाते हैं। खुले हुए पोर्स का ख्याल रखना वैसे भी बहुत जरूरी है, लेकिन इसपर अगर आपके चेहरे पर मेकअप लगा हो तो वो घातक सिद्ध होगा। चेहरे के पोर्स में मेकअप जा सकता है और उसके साथ ही स्किन एलर्जी होने की समस्या हो सकती है। इसकी गुंजाइश काफी ज्यादा होगी।

No comments