इस महिला अफसर ने क्यो दी अपनी जान, आखिर ऐसा क्या लिखा था सुसाइड नोट मे
मनियार नगर पंचायत की कार्यकारी अधिकारी मणि मंजरी राय ने यूपी के बलिया जिले में सोमवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में पंखे के हुक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बता दें, मणि मंजरी राय जिला मुख्यालय की आवास विकास कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थीं और यहीं से मनियर आना-जाना था। आसपास के लोगों को किसी अप्रिय घटना की आशंका हुई। उसके बाद किसी ने 112 डायल किया और पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आंदोलित हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और दूर ले जाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पीसीएस अधिकारी की आत्महत्या की सूचना मिलते ही डीएम श्रीहरि प्रताप शाही, पुलिस अधीक्षक देवेंद्रनाथ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह, कोतवाल विपिन सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने तुरंत एक फोरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
No comments