Breaking News

कोरोना वैक्सीन को लेकर अमेरिका से आयी बहुत बड़ी खुशखबरी

जानकारी के अनुसार अमेरिका इस दिशा में काफी अच्छा कार्य रहा है. अमेरिका ने जिस वैक्सीन का ट्रायल पूरा करा है, उसने इम्यून सिस्टम को लेकर काफी सकारात्मक परिणाम सामने आए है. 
Coronavirus Vaccine Oxford University Astra Zeneca Possitive News ...
वैक्सीन का नाम mRNA-1273 है. वैज्ञानिकों को जैसी आशा थी, उससे कहीं ज्यादा बेहतर परिणाम मिला है. दो दौर की टेस्टिंग की जा चुकी है, अब तीसरे की तैयारी है. वैक्सीन को लेकर अब तक हुए काम पर डॉ. एंथनी फाउची ने संतुष्टि जताई है. जानकारी के लिए हम बता दें कि फाउची अमरीका कीं सरकार के सबसे बड़े संक्रामक रोग वैज्ञानिक हैं. कोरोना के विरुद्ध जंग में फाउची का बड़ा नाम है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अक्सर इनका जिक्र कर रहे है.
अमेरिकी वैक्सीन को मोडेरना नाम की कंपनी ने बनाया है. इसे फिलहाल 'एक्सपेरिमेंटल वैक्सीन' (mRNA-1273) बताया जा रहा है क्योंकि यह अभी प्रायोगिक दौर में है. अब तक इसके दो ट्रायल हो चुके हैं और तीसरे की तैयारी है जो 27 जुलाई से जारी किया जाने वाले है. इसमें सबसे खास बात वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में शामिल होने वाले लोगों की संख्या है.

No comments