Breaking News

पति-पत्नी के अलग होने के 5 सबसे बड़े कारण, कभी न करे ऐसा

पति-पत्नी के अलग होने के बहुत से कारण हो सकते हैं पर मैं यहां कुछ मुख्य कारणों के बारे में बताऊंगा।
पति-पत्नी का झगड़ा खत्म करने के 5 ...
1. प्रेम और विश्वास का ना होना - जैसा कि हम जानते हैं कि किसी भी रिश्ते की बुनियाद प्रेम और विश्वास होताा है ।रिश्तो में इनकी कमी के वजह से एक दूसरे के प्रति लगाव कम हो जाता हैऔर अंत में रिश्ते टूट जाते हैं।

2.आपसी समझ और विचार की कमी-किसी मुद्दे पर आपसी विचार ना मिल पाना और अपने विचार को ही सही साबित करने की कोशिश में लगे रह रहने की वजह से भी संबंधों में दरारें आ जाती है।और अंत में उनका संबंध टूट जाता है। 

3.संबंधों पर शक करना-जैसे मैंने पहले बताया कि आपसी रिश्तो को मजबूती देने के लिए प्रेम और विश्वास का होना बहुत जरूरी होता है और शक विश्वास और प्रेम को तोड़ने का काम करताा है बेवजह अपने संबंधों पर शक करने की वजह से प्रेम और विश्वास खत्म हो जाता है और पति और पत्नी एक दूसरे से अलग हो जाते हैं।

 4.आपस में झगड़े का होना-पति और पत्नी के छोटे-मोटे नोकझोंक होना एक आम बात है पर जब ये नोकझोंक किसी बड़े झगड़े  में बदल कर हिंसात्मक हो जाते है तो रिश्ते का टूटना लाजमी है।

5.आर्थिक तंगी का होना- आज के युग में यह सबसे बड़ा कारण बन कर उभरा है शारीरिक जरूरतों को पूरी ना करने की क्षमता के वजह से संबंधों में तनाव आ रहे है और पति पत्नी बेहतर जीवन जीनेे की आस में एक दूसरे का साथ छोड़ रहे हैं।

No comments