छोटे से गांव में रहने वाले मजदूर का बेटा बना tik-tok स्टार, मिला लाखो का इनाम
Tik-tok पर माइकल जैक्सन जैसा डांस करने वाले जोधपुर के युवराज सिंह ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसके कारण उन्हें 1 करोड़ का इनाम जीत लिया। कोरोना काल के कारण देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसके बाद ई-कॉमर्स कंपनी ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसका नाम यूनिक स्टे एट होम रखा गया। इस प्रतियोगिता में हर सप्ताह 10 लाख के इनाम की घोषणा की गई थी।
इसके साथ ही कंपनी ने ये भी कहा था कि किसी एक शख्स को 1 करोड़ का इनाम भी दिया जाएगा। इसी प्रतियोगिता में बाबा जैक्सन ने ये कारनाम कर दिखाया और वो मेगा विनर बन गए और 1 करोड़ का इनाम जीत लिया।
बाबा जैक्सन का सूर्य नगरी जोधपुर के रहने वाले हैं। उनके घर की आर्थिक स्थिति खास ठीक नहीं है। इसलिए जब उनके परिवार को इस इनाम के बारे में पता चला तो वो और उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। एक साल पहले तक बाब जैक्सन को कोई नहीं जानता था लेकिन कुछ महीने पहले जब उनके घर में फोन आया तो बाब जैक्सन ने उस पर अपना टिकटॉक अकाउंट बना लिया।अकाउंट बनने के बाद जैक्सन ने उस पर अपनी डांस वीडियो पोस्ट करना शुरु किया। टिक टॉक यूजर्स को उनका डांस काफी पसंद आने लगा और धीरे धीरे उनके वीडियो वायरल होने लगे और वो आम से खास बन गए।
बाबा जैक्सन उर्फ युवराज के पिता कमठा मजदूर हैं। वे मकानों में टाइल्स फीटिंग का काम करते हैं। इसलिए युवराज का बचपन गरीबी में बीता है। बाबा जैक्सन की बहन ने बताया कि उनके घर में पहले मोबाइल नहीं था। कुछ अर्सा पहले ही मोबाइल आया, तो बाबा ने उस पर अपना टिकटॉक अकाउंट बनाया। इसी अकाउंट पर दोनों भाई-बहन फनी वीडियो देखते और उससे सीखकर अपना वीडियो अपलोड करते थे। वीडियो में बाबा जैक्सन के डांस स्टेप पसंद किए जाने लगे तो ढेर सारी लाइक्स भी मिलने लगी।
No comments