Breaking News

कर्नाटक की इस नदी मे है हजारो शिवलिग, कहाँ से आये इतने शिवलिंग जाने रहस्य

कर्नाटक धर्म से जुड़ी एक जगह है। यहां एक ऐसी नदी है जिसके किनारे हजारों शिवलिंग नजर आते हैं, जिसे अद्भुत कहा जा सकता है। भगवान शिव के भक्तों के लिए ये जगह किसी रहस्य से कम नहीं है, क्योंकि यहां एक साथ कई शिवलिंग के दर्शन उन्हें होते हैं।

आखिर इस 'नदी' में इ तने 'शिवलिंग' आए ...

नदी के तट पर इन शिवलिंगों का निर्माण विजयनगर के राजा सदाशिवराय वर्मा ने करवाया था। वैसे तो यहां मौजूद शिवलिंग बारिश के मौसम में नदी के पानी में डूबी रहती हैं, लेकिन जैसे ही जलस्तर घटने लगता है, हजारों की संख्या में शिवलिंग अचानक दिखने लगते हैं। यह नजारा वाकई अद्भुत होता है। 

No comments