Breaking News

क्या आप जानते है कि एक व्यक्ति कितने वॉल्ट करंट झेल सकता है

कई बार बिजली से करंट लगता है तो तेजी से झटका लगता है. कई बार ऐसा भी होता है कि कूलर या अन्य उपकरणों में करंट आ रहा होता है, लेकिन हाथ रखने पर हमें झटका नहीं लगता. अब सवाल यह उठता है कि एक स्वस्थ व्यक्ति को कितने वोल्ट तक बिजली का करंट नहीं लगता।



किसी चीज में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर कितनी Heat बनेगी, यह उसके अंदर प्रवाहित करंट की मात्रा और समय पर निर्भर करता है. बिजली के झटके लगने पर जो नुकसान/ चोट लगती है वह करंट के कारण होती है ना कि वोल्टेज के कारण. बहुत से केस ऐसे भी हैं जहां 40-50 वोल्ट पर भी इंसान मर गए. जबकि कुछ ऐसे भी है जिसमें इंसान को 1000 वोल्ट का झटका लगने के बाद भी उनकी जान बच गई।

One Person Death And Two Hospitalised From Electric Current News ...

हमारे शरीर का प्रतिरोध अलग भाग में अलग होता है जैसे- कानों के बीच में 100 ओम, हाथ की अंगुलियों और पैरों के बीच 500 ओम, सूखी चमड़ी का प्रतिरोध 1,00,000 ओम भी हो सकता है और गीली चमड़ी का प्रतिरोध 1000 ओम. उदाहरण के लिए- मान लीजिए आपका शरीर गीला है और आपने गीले हाथों से 220 वोल्ट छू लिया. ऐसे में आपके शरीर का प्रतिरोध 1000 ओम है तो फार्मूले के हिसाब से आपके शरीर में 220 ÷ 1000 = 0.22 एम्पेयर यानि 22 मिली एम्पेयर का करंट प्रवाहित होगा, जो आपको जोर का झटका देगा. यह झटका आपको लंबे समय तक याद रहेगा।

No comments