Breaking News

गर्म हवाओं के थापड़ से परेशान मानव जीवन पर हुई इन्द्र देवता की महर उत्तरांचल के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा

पिछले चार-पांच दिनों से पारा 40 के ऊपर ही भाग रहा था। दिन में तेज लू लपट और रात के समय गर्म हवाओं के कारण लोग परेशान हो रहे थे। शुक्रवार रात से मौसम ने करवट बदला। पहले तेज हवा चलती रही। कुछ देर बाद बूंदाबांदी ने मौसम खुशगवार कर दिया। बारिश तो नहीं हुई लेकिन हवा में ठंडक रहने से लोगों को काफी सुकून मिला। इसके बाद शनिवार सुबह आधे घंटे के करीब तेज बारिश हुई।


20 मई के बाद में मौसम में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही थी। एक दिन पारा 46 के करीब पहुंच गया था। उसके बाद तापमान 45 के करीब ही टिका रहा। दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोग बेहाल हो रहे थे। तेज आंधी के कारण बिजली की ट्रिपिग भी इसमें बड़ी मुसीबत बन रही थी। शनिवार की शाम को मौसम ने पलटी मारी और तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश ने राहत दी। शनिवार सुबह भी करीब आधे घंटे तक तेज हवा के बीच जमकर बारिश हुई। वैसे यह पानी कुछ ही क्षेत्र तक सीमित रहा। किसान सलावतपुर के पिटू, मलखान, जमुना ने बताया कि इस बारिश से आगे की फसलों की तैयारी में मदद मिलेगी। खाली खेतों की जुताई हो जाएगी। उपनिदेशक कृषि विनोद कुमार ने बताया कि बारिश से किसान को फायदा ही हुआ है।


बिजली ट्रिपिग ने रुलाया

दो-तीन दिन से रात के समय बिजली की कटौती से अकबरपुर के लोग परेशान हैं। नगरवासियों में हर्ष, राहुल, वीरेंद्र आदि ने बताया कि रात दस बजे के करीब बिजली चले जाने से नींद टूट जाती है। इसके बाद देर रात बिजली आती है। इससे पूरी रात खराब हो जा रही है। बच्चे भी परेशान होते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते घर के बाहर निकलने में भी डर लगता है।

No comments