Breaking News

बिस्तर पर लडक़ी के साथ जाने से पहले जाने यह कुछ ख़ास ओर अहम बातें

सेक्स के दौरान अक्सर लड़के करते हैं ये गलतियां और कर देत हैं गर्लफ्रेंड को नाराज। जी हां वैसे तो हर रिश्ता प्यार से शुरू होता है लेकिन उस रिश्ते को उसी रूप में बनाए रखने के लिए जरूरी है कि दोनों ओर से कोशिशें होती रहें। रिश्ता चाहे जो भी हो यदि उसे सहेजकर ना रखा जाए तो फिर रिश्ते को बिखरने में देर नहीं लगती। चाहे फिर वह रिश्ता कितना ही पुराना क्यों ना



गर्लफ्रेंड के नाराज होने के कारण:
जब दो लोग आपस में मिलते हैं तो दोनों के बीच कई बातों पर असहमति भी होती है और कई बार तो उन्हें एक-दूसरे के व्यवहार पर गुस्सा भी आता है लेकिन साथ रहते-रहते ये आदतें खुद ही बदल जाती हैं।
ज्यादातर लड़कियों को शिकायत होती है कि लड़के अपनी बात बताते वक्त उनसे पूरे ध्यान की उम्मीद करते हैं लेकिन जब वो कुछ कहती हैं तो वे ध्यान ही नहीं देते हैं।
How to Have Incredibly Romantic Sex | LoveToKnow

अगर आप भी उन पुरुषों में से हैं जो घर से जुड़े सारे फैसले अकेले लेते हैं, लड़कियां ऐसे लड़कों को पसंद नहीं करती हैं। लड़कियों को लगता है कि उनका पार्टनर उन्हें कमतर आंकता है और खुद को ही सर्वश्रेष्ठ मानता है।
ये समस्या लगभग हर लड़की को होती है। उसे लगता है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उसकी तारीफ नहीं करता है और न ही उसे महत्व देता है। हर लड़की उम्मीद करती है कि उसका पार्टनर सबके सामने उसकी तारीफ करे।

Sex by Candlelight Isn't Cheesy - Love, Emma - Medium
ज्यादातर पुरुष अंतरंग संबंधों के तुरंत बाद सो जाते हैं। लड़कियों को लड़कों की ये आदत बहुत बुरी लगती है। उन्हें उम्मीद होती है कि उनका पार्टनर उनके साथ कुछ देर तक प्यार भरी बातें भी करें।

No comments