दिल्ली में कोरोना का आतंक, लाशो से भरे शमशानघाट और...
दिल्ली में कोरोना के संक्रमण का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज हजारों की संख्या में देश में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। अब एमसीडी ने एक बार फिर कोरोना संक्रमित शवों के दाह संस्कार के आंकड़े जारी किए हैं।
दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों के आंकड़े को लेकर दिल्ली सरकार पहले से ही निशाने पर है। अब दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कोरोना के कारण मरने वालों के चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में अब तक दो हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।
No comments