Breaking News

शायद ही आप जानते होगे कि शादी से पहले लड़के ओर लड़की को क्यो लगाई जाती है हल्दी



हिन्दुओं में सभी प्रकार की पूजा और कार्य में हल्दी का उपयोग किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार हल्दी को पवित्र और शुभ माना जाता है. इस लिए शादीसे पहले दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है।

शादी से पहले क्यों निभाई जाती है ...

बहुत से लोग सोचते हैं कि हल्दी का उबटन लगाने से त्वचा में निखार आता है इसलिए इस रस्मको किया जाता है. लेकिन इसका एक और भी कारण है, शादी में कई तरह के मेहमान आते हैं और उनमें से कईयों को इन्फेक्शन हो सकते हैं. दूल्हा- दुल्हन को इसके संक्रमण से बचाने के लिए हल्दी का लेप लगाते हैं. हल्दी एक अच्छी एंटी बायोटिक मानी जाती है. शादी के सीजन में मौसम भी बदल जाते हैं. ऐसे में शादी की थकान से दूल्हा- दुल्हन को इन्फेक्शन होने के चॅन्सेस बढ़ जाते हैं. हल्दी का लेप उन्हें ऐसी किसी भी बीमारी से बचाने का और उनकी इम्युनिटी बढ़ाने का काम करता है.

रिश्ता हमेशा बराबरी का होना चाहिए ...


हल्दी में कुछ ऐसे एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जिससे त्वचा गोरी और चमकदार बनती है. हल्दी के साथ चंदन, बेसन और कुछ सुगंधि‍त तेलों को मिलाकर बनाया जाने वाला ये उबटन दूल्हा और दुल्हन को लगाया जाता है. ये स्किन को बेहद आकर्षक बनाता है और इससे दूसरी स्किन प्रॉब्लेम्स भी दूर हो जाती हैं.
तो, इससे ये साबित होता है कि हल्दी की रस्म काफी महत्वपूर्ण है. ये कोई अंधविश्वास नहीं बल्कि साइंटिफिक रूप से इसके कई सारे उपयोग हैं, और इसे फॉलो करना बेहद ज़रूरी है।

No comments