Breaking News

क्या आप जानते है की बिजली का झटका करंट के कारण लगता है या वोल्टेज के कारण

सबसे पहले यह फॉर्मूला जाने

गुजरात टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर श्री धर्मेंद्र शाह ने एक फार्मूला बताया जो हमने स्कूल में पढ़ा होगा. करंट = वॉल्ट्ज ÷ प्रतिरोध
विद्युत धारा को रोकने के गुण को प्रतिरोध कहते हैं, जैसे- धातु का प्रतिरोध कम होता है तो उस में विद्युत धारा का प्रवाह आसानी से होगा. जबकि कागज, प्लास्टिक जैसी चीजों का प्रतिरोध ज्यादा होता है जिसमें विद्युत धारा का प्रवाह नहीं हो पाता.
करंट की इकाई = एम्पेयर, तथा प्रतिरोध की इकाई = ओम
2. Heat = I2×R×T (I = करंट, R = प्रतिरोध, T = टाइम )

Men Dies From Current In Alwar While Filling Water In Air Cooler ...

बिजली का झटका करंट के कारण लगता है या वोल्टेज के कारण
किसी चीज में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर कितनी Heat बनेगी, यह उसके अंदर प्रवाहित करंट की मात्रा और समय पर निर्भर करता है. बिजली के झटके लगने पर जो नुकसान/ चोट लगती है वह करंट के कारण होती है ना कि वोल्टेज के कारण. बहुत से केस ऐसे भी हैं जहां 40-50 वोल्ट पर भी इंसान मर गए. जबकि कुछ ऐसे भी है जिसमें इंसान को 1000 वोल्ट का झटका लगने के बाद भी उनकी जान बच गई।

current from short circuit into transformer death of father-son in ...

हाई वोल्टेज पर खतरनाक क्यों लिखा होता है
हाई वॉल्ट्ज को डेंजर इसलिए समझा जाता है क्युकी विद्युत सप्लाई सिस्टम की पावर बहुत ज्यादा होती है, वे हजारों एम्पेयर करंट सप्लाई करने की कैपेसिटी रखते है. पर जो भी नुकसान होता है वो करंट की वजह से होता है, पर करंट तभी फ्लो होता है जब voltage difference हो।

No comments