Breaking News

बिहार में आंधी के साथ हो सकती है तेज बारिश, विभाग ने दी जानकारीं

बिहार में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है विभाग में राज्य के कई जिलों के लिए आंधी बारिश के अलावा वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार केरल के आसपास मॉनसून के अनुकूल वातावरण है|
सुबह से हो रही थी तेज बारिश, पानी में ...
बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर में मानसून की हवाएं चल रही हैं. वहीं दूसरी ओर बिहार, उत्तर प्रदेश एवं झारखंड में चक्रवाती हवाएं चलीं. स्थानीय कारणों से बिहार के कुछ जिलों में सोमवार को बारिश हुई. कहीं-कहीं आंधी भी चली|

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज भी राज्य के 5 जिले जिनमें बक्सर, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर शामिल है में शाम 7 बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में आंधी के अलावा वज्रपात समेत तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
दूसरी ओर बिहार के ही तीन अन्य जिलों के लिए भी शाम 6 बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिलों में शाम 6 बजे तक का अलर्ट जारी किया गया है उनमें पूर्णिया, किशनगंज के अलावा पूर्वी चंपारण शामिल है. इन जिलों में भी मौसम विभाग में भारी बारिश के साथ-साथ आंधी और तूफान की संभावना जताई है| 

No comments