Breaking News

इस हॉट अभिनेत्री ने बताई फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह

फिल्म इंडस्ट्री में इनदिनों हर कोई बॉलीवुड से जुड़े अपने बुरे अनुभवों को साझा कर रहा है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने के पीछे की वजह का भी समने आकर खुलासा कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म इडस्ट्री में अपनी बोल्ड इमेज की वजह से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस रिया सेन ने भी बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह का खुलासा किया है।

Riya Sen Shares Latest Photoshoot Pictures on Instagram, Ragini ...

'चूड़ी जो खनकी हाथों में...' और 'याद पिया की आने लगी हाए भीगी-भीगी रातों में...' जैसे म्यूजिक वीडियो से मशहूर हुईं एक्ट्रेस रिया सेन ने महज 16 साल की उम्र से ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था। रिया सेन मशहूर बंगाली ऐक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी हैं। हाल ही में रिया सेन ने पीटीआई को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कई हिट फिल्मों के बाद उन्होंने कुछ ऐसी भी फिल्में कीं, जिसे करने में वह कम्फर्टेबल नहीं थीं।

उन्होंने कहा, 'एक समय में मैंने कई सारी बॉलिवुड फिल्में की थीं, जिसमें सेक्सी दिखने, कपड़े और मेकअप आदि को लेकर मैं फिट नहीं थी। 'सेक्सी' और 'बोल्ड' जैसे लेबल मिलना और मुझे बुरा लगता है।
Riya Sen photos: रिया सेन की 10 हॉट तस्वीरें ...


उन्होंने आगे कहा, 'इस तरह के टैग्स से काफी बुरा लगता है। मैं इस टैग्स के साथ जी रही हूं... जब मैं स्कूल में थी तब सेक्सी जैसे वर्ड की शुरुआत हुई थी। हमेशा परफेक्ट दिखने का काफी प्रेशर हुआ करता था। यहां तक कि जब मैं कभी बाहर जाती तो लोगों के मन में यह रहता- ओह रिया सेन, क्योकि उन्हें लगता था कि जो आप स्क्रीन पर हैं वैसी ही रियल लाइफ में भी।

B'day Special: इस MMS से चर्चा में आई थी रिया ...



आपको बता दें कि रिया सेन ने साल 1991 में आई फिल्म 'विषकन्या' में पूजा बेदी के बचपन का किरदार निभाया था। बॉलिवुड में अपने जलवे दिखाने के अलावा रिया सेन ने बंगाली, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा की फिल्मों के अलावा इंग्लिश मूवी में भी काम किया, लेकिन धीरे-धीरे रिया फिल्मों में कम नजर आने लगी। इस वक्त रिया MXPlayer पर 'पति पत्नी और वो' में नजर आ रही हैं।

No comments