Breaking News

जनता सरकार छोड़ बॉलीवुड के इस महान व्यक्ति से मांग रही हैं मदद, कर रही हैं आभार व्यक्त

फिल्म एक्टर सोनू सूद पिछले काफी दिनों से मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर भेजने का नेक काम कर रहे हैं। ऐसे में सोनू ने ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर पाने के लिए ट्विटर पर एक हेल्पलाइन नंबर भी शेयर किया है ताकि लोग उनसे आसानी से संपर्क कर सके। इतना ही नहीं उनके ट्विटर अकाउंट पर भी लोग उन्हें सहायता के लिए ट्वीट करते हैं। अब हाल ही में दुबई में फंसे कुछ लोगों ने एक्टर को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई है और घर पहुंचाने को कहा है।
Woman Complains about her husband actor sonu sood replies Funny ...
दुबई में फंसे लोगों ने सोनू सूद से मदद मांगते हुए ट्वीट कर लिखा, सर, मैं दुबई, यूएई में फंसा हुआ हूं। मैं आपको मदद करने के लिए नहीं कह रहा हूं। मैं सिर्फ आपको यहां बताना चाहता हूं कि यहां दुबई में हर कोई आपके अच्छे काम की वजह से आपका नाम जानता है। मैं सिर्फ थैंक्यू कहना चाहता हूं और अगर हम कभी मिलते हैं तो मैं आपके पैर छूना चाहूंगा।’
वहीं अन्य एक ने लिखा, सर गुजरात और महाराष्ट्र के बहुत से लोग दुबई, यूएई में फंस गए है और उनकी नौकरी भी चली गई है। उनके लिए सरवाइफ करना मुश्किल हो रहा है। आप दुबई से मुंबई के लिए उड़ानों की व्यवस्था करने में मदद कर सकते हैं या कोशिश कर सकते हैं। हम आपके समर्थन के लिए बहुत आभारी रहेंगे।’
दूसरे ने लिखा, मैं यूएई में फंस गई हूं, मेरा कोर्स पूरा हो गया है। मैं मुंबई से हूं और घर वापस आना चाहती हूं।
अन्य यूजर ने लिखा- ‘ सम्मान और दुबई से बहुत सारा प्यार। जैसा कि मैंने पढ़ा कि आप कैसे सबकी मदद कर रहे हैं। भगवान आपको और अधिक शक्ति प्रदान करें।’
बता दें सोनू सूद का लोगों को घर पहुंचाने या यतन लगातार जारी है। अब तक वो कईयों को उनके घर तक पहुंचा चुके हैं। ऐसे संकट के समय में सोनू देश वासियों के लिए मजदूरों का मसीहा बनकर उभरे हैं।

No comments