Breaking News

जाने दुनिया कि सबसे ताकतवर सब्जी के बारे मे ओर क्या है इसके लाभ

 यह सब्जी को खाने से ना सिर्फ आपको ताकत मिलेगी। बल्कि गंभीर बीमारियां भी आपके आसपास नहीं फटकेंगी। इस सब्जी को खाने से ना सिर्फ आपको ताकत मिलेगी। बल्कि आपका शरीर भी मजबूत होगा इसी खूबी की वजह से सब्जी को दुनिया की सबसे ताकतवर सब्जी माना जाता है।

Health Benefits Of Kantola (Spiny Gourd) - बीपी के साथ ...
सब्जी में औषधि जैसे गुण मौजूद होते हैं। खासतौर से यह सब्जी में से भी 50 गुना ज्यादा ताकत और प्रोटीन प्रदान करती है सब्जी का नाम है कंटोला। कंटोला सब्जी आपको ताकत देती है और फौलादी बना देती है। इसे कंटोला ककोड़े और मीठा करेला के नाम से भी जाना जाता है।

ककोड़ा प्याज की सूखी सब्जी | Kakora Recipe ...

आपको बता दें कि कंटोला सब्जी कैंसर मैं काफी ज्यादा फायदेमंद होती है। कंटोला में मौजूद ल्युटेन जैसे केरोटोनोइडस विभिन्न नेत्र रोग, हृदय रोग और कैंसर की रोकथाम में मददगार सभीत होते हैं। सर्दी और खांसी में भी है काफी ज्यादा लाभदायक है। एंटी एलर्जी और कई सारे ग्रुप के अंदर मौजूद होते हैं जिसके कारण ही सर्दी खांसी में भी राहत पहुंचाने का काम करती है।

No comments