आखिर क्या काम है समुन्द्र मे इन किलो का, जाने
ये अजीबोगरीब किले देखने में किसी फिल्म के सीन से कम नहीं लगते। इन्हें समुद्र में बनाया गया है। इन्हें 'रेड सैंड्स फोर्ट' के नाम से जाना जाता है। शायद ही आपको पता हो कि समुद्र में ये किले आखिर क्यों बनवाए गए थे। दरअसल, इसके पीछे 77 साल पुरानी एक कहानी है, जो ब्रिटेन और जर्मनी से जुड़ी हुई है।
इन समुद्री किलों को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 1943 में बनाया गया था। दरअसल, इनका मकसद, जर्मन एयरफोर्स की बमबारी से लंदन की सुरक्षा करना था। कहते हैं कि उस समय इन किलों पर 200 से ज्यादा ब्रिटिश सैनिकों को तैनात किया गया था, जो दिन-रात आसमान की निगरानी करते थे, ताकि जर्मनी के लड़ाकू विमानों को लंदन पहुंचने से पहले ही तबाह कर सकें।
No comments