Breaking News

महिलाओं के लिए Unichef के साथ जुड़कर कर रही हैं सहयोग

विश्व सुंदरी के ताज से सम्मानित की गई मानुषी छिल्लर भारतीय मॉडल है। उन्होंने मासिक धर्म से संबंधित स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए यूनिसेफ के साथ जुड़ी है।
Bollywood Hot - Posts | Facebook




बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ अब पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी मासिक धर्म के प्रति देशभर में जागरूकता फैलाने के लिए यूनीसेफ के साथ आई हैं। मॉडल मानुषी की टीम की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वह यूनिसेफ के साथ जुड़कर स्वच्छता, पर्याप्त स्वच्छता सुविधाओं के निर्माण करना चाहती है। साथ ही वह कहती है कि वह महिला स्वच्छता से जुड़े उत्पादों की पहुंच के संबंध में प्रचार करेंगी।





वैसे मानुष छिल्लर खुद से भी एक मासिक धर्म से जुड़ी पहल चला रही हैं। उनकी इस पहल का नाम ‘प्रोजक्ट शक्ति' हैं। उनके द्वारा चलाई गई यह पहल भारत के कई राज्यों में काम करती है। वह बताती है कि इस तरह के महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है। इसके अलावा पूर्व मिस वर्ल्ड ने अपने एक बयान में कहा कि प्रत्येक लड़की को अपने शरीर के बारे में पूरी जानकारी होने का अधिकार है। मगर बिना सही जानकारी के महिलाएं प्राय: यह नहीं जान पाती हैं कि मासिक धर्म से सुरक्षित तरीके से कैसे गुजरें। इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए काफी चीजें अब तक हुई हैं लेकिन बहुत कुछ किए जाने की अभी जरूरत है।
ManushiChillar

बात अगर मानुषी छिल्लर के करियर की करें तो वह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार के साथ ‘पृथ्वीराज' फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह एक राजकुमारी का रोल अदा करेगी। उनके किरदार का नाम संयोगिता होगा। 
Miss World Manushi Chillar Sexiest Bikini Photoshoot-Hot HD ...

उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी को इस संबंध में जागरूकता फैलाने में योगदान देना चाहिए। मैं खुद में सम्मानित महसूस करती हूं कि मैं इसके लिए यूनिसेफ के उस पहल से जुड़ी हूं जिसका लक्ष्य गलत जानकारी को खारिज करना, मिथकों को तोड़ना और महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरूकता फैलाना है।'' विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर 28 मई यानी कल पूर्व मिस वर्ल्ड ने यूनिसेफ के वैश्विक पहल ‘रेड डॉट चैलेंज' में हिस्सा लिया था। इस संकेत का इस्तेमाल विश्व की इस इकाई ने मासिक धर्म के चक्र को दर्शाने के लिए किया है। 

No comments