Breaking News

कोरोना का कहर जारी भारत में मरीजों की संख्या 35 हजार के पार, 1147 लोगों की गई जान


देश में संक्रमण के 35,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 1147 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह के अपडेट में कहा कि पिछले 24 घंटे में 73 लोगों की मौत के मामले सामने आने के साथ मृतकों की संख्या 1147 हो गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1993 मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 35043 हो गई है।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में भारत दूसरे देशों की तुलना में सभी मानकों पर अच्छा कर रहा है और आगामी कुछ हफ्ते में इस निर्णायक जंग में कामयाबी मिलने की उम्मीद है. इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर और जाने-माने अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने लॉकडाउन के बाद आर्थिक गतिविधियां जल्द खोलने की पैरवी करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के साथ ही लोगों की जीविका की सुरक्षा करनी होगी।

No comments