Breaking News

राशन कार्ड: 1 जून से बदल जाएंगे आपके राशन कार्ड के नियम, जानिए क्या होंगे बदलाव



31 मई को चौथा lockdown भी खत्म हो जायेगा। ये महीने के ख़तम होने के बाद नया महीना शुरू हो जायेगा और नए महीने के शुरू होने के साथ-साथ कई चीज़े भी बदलेंगी । जहाँ लोग सोच रहे हैं की उन्हें 1 जून से काफी राहत मिल जाएगी , १ जून से आपके आस -पास काफी बदलाव होंगे जैसे विमान सेवा ,रेल सेवा ,एलपीजी सिलेंडर और राशन कार्ड सेवा मैं भी बदलाव होगा। वन राशन कार्ड योजना आर्थिक रूप से कमजोर कामगारों को लिए काफी फायदेमंद रहेगी। इस योजना के बाद लॉकडाउन में पलायन कर रहे मजदूर आसानी से रियायती दाम पर अनाज खरीद सकते है लेकिन इस बीच राशन कार्ड में कई बड़े बदलाव भी हो जाएंगे। जिसके बारे में आपको बताते है।

1  जून से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों के लिए नयी स्कीम ला रहे हैं , जिसके मुतबिक एक जून से वन नेशन वन राशन कार्ड वाली स्कीम लागु होगी ,ये स्कीम देश के २० राज्यों मैं शुरू की जाएगी ,इस सरकारी योजना के तहत अब देशभर मैं एक ही राशन कार्ड लागू होगा। इस स्कीम के तहत लोग किसी भी राज्य मैं जाकर अब राशन ले सकते हैं प्रधान मंत्री की ये स्कीम काफी श्रमिकों और गरीबों की मदद करेगी।

इस योजना को पूरे देश में लागू करने के लिए सभी पीडीएस दुकानों पर पीओएस मशीने लगाई जाएगी। जैसे-जैसे राज्य पीडीएस दुकानों पर 100 फीसदी पीओएस मशीन की रिपोर्ट देंगे, वैसे-वैसे उन्हें ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल किया जाएगा।


इस योजना का लाभ देश की जनता किसी भी जगह से उठा सकते है। लाभार्थी कहीं भी राशन डीलर से अपना कार्ड दिखाकर राशन ले सकते है। इस योजना के दौरान किसी को भी अपना पुराना राशन कार्ड जमा नहीं करवाना होगा और न ही नया राशनकार्ड बनवाना होगा।

No comments