Breaking News

कोरोना का चंडीगड़ PGI मे हुआ सफल परीक्षण, अब हारेगा कोरोना

दोस्तों अभी हाल ही में PGI प्रशासन ने अपना पुख्ता दावा दुनिया के सामने   कोरोना रोग वायरस  महामारी के लिए क्षय रोग में दी जाने बाली  दवा माइकोवैक्टेरियम डब्ल्यू (MW) वैक्सीन को छ: कोरोना मरीजो पर आजमाया गया है, जिसके   ट्रीटमैंट के दौरान ऑक्सीजन की जरूरत थी, उन मरीजों को MW वैक्सीन की 0.3 एम.एल दवा का इंजेक्शन देने से काफी सुधार हुआ है। जिसके बाद सभी को थोड़ा राहत की सांस मिली हैं।


वहां के अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मरीजों पर डॉक्टरों ने लगातार तीन दिन तक यह दवा प्रयोग की और पाया गया कि मरीज पर वैक्सीन का इस्तेमाल बिल्कुल सुरक्षित और सकारात्मक है। बता दें कि पिछले सप्ताह ही पीजीआई चंडीगढ़ को भारत सरकार ने कोरोना वायरस वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए चुना था।  (CSIR) काउंसिल ऑफ साइंस एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च ने कोरोना वायरस पर कुष्ठ रोग में इस्तेमाल होने वाली वैक्सीन माइकोवैक्टेरियम डब्ल्यू का क्लीनिक ट्रायल की मंजूरी दी थी। जिसके बाद अब ओर भी मरीजो पर सफल परीक्षण किया जायेगा।


No comments