Breaking News

माँ बनने को लेकर प्रियंका ने किया अपनी ज़िंदगी का बड़ा खुलासा कहा ये है ऊपर वाले की मर्जी

मुंबई। कोरोना वायरस के चलते  बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक के साथ घर में बंद हैं।
इस दरमियान प्रियंका चोपड़ा ने  एक इंटरव्यू में मां बनने को लेकर बात की। इंटरव्यू में अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर  निक जोनास के साथ बच्चे को लेकर यह कहा था कि वह उनके एजेंडा में है। प्रियंका ने कहा   कि अभी बह  के इस समय को निक के साथ बिताना चाहती हैं।

बच्चे पैदा करने को लेकर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कहा - परिवार होना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और यह हमेशा रहा है। यह कुछ ऐसा है जो मैं निश्चित रूप से करना चाहती हूं और मैं उम्मीद कर रही हूं कि जब भी, सही समय पर, ईश्वर चाहेगा तब ऐसा होगा।

  प्रियंका चोपड़ा ने आगे इंटरव्यू में कहा - मेरी मां की सभी बहनें पढ़ने-लिखने में आगे थीं। लेकिन मेरे पिता स्वतंत्र विचार वाले, रचनात्मक, संगीतकार और कलाकार थे, साथ ही एक सर्जन भी थे। मेरी दादी मुझे लेकर हमेशा कहा करती थी कि मुझसे कौन शादी करेगा? यह खाना नहीं बना सकती। और मेरे पापा कहा करते थे कि मैं इसके साथ कुक भेज दूंगा। इसे कभी किचन में जाने की जरूरत नहीं पडे़गी। जब मेरी मां की शादी हुई थी तब उन्हें भी खाना बनाना नहीं आता था. मेरे पापा ने उन्हें खाना बनाना सिखाया। प्रियंका ने कहा - मेरे पापा ने मां को वह खाना बनाना सिखाया, जो उन्हें पसंद था। चालाक व्यक्ति।   

No comments