Breaking News

अब नहीं रहा राष्ट्रपति भवन भी सुरक्षित कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पूरे देश में मची हलचल

नई दिल्ली:- राष्ट्रपति भवन में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार 125 परिवारों को एहतियात के तौर पर अनिवार्य रूप से सेल्फ आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार शाम तक देश में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। वहीं 550 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।


समाचार एजेंसी आइएएनएस ने मामले के जानकार सूत्र के हवाले से जानकारी दी है कि राष्ट्रपति भवन एस्टेट क्वार्टर के निवासी के एक रिश्तेदार की कुछ दिनों पहले मृत्यु हो गई थी। रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया व्यक्ति अंतिम संस्कार में शामिल हुए था। व्यक्ति को पास के बिड़ला मंदिर परिसर के करीब क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है।
रिस्तेदारो को सेल्फ quarintine  रहने को कहा गया
समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार जिस घर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाया गया है। उसके साथ-साथ अन्य घरों में रहने वाले परिवारों को भी एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट करने को कहा गया है। सूत्रों ने कहा कि इन सभी को शारीरिक दूरी (Social Distancing) के नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारी के रिश्तेदार का राष्ट्रपति भवन से कोई सीधा संबंध नहीं है। व्यक्ति का रिश्तेदार वहां अपनी सेवा दे रहा है।

No comments