Breaking News

सोशल मीडिया पर हुआ खुलासा जानें कौन है बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक अभिनेता

अगर आप अभिनय की दुनिया से जुड़े हैं तो फिर आपको किसी भी तरह के अभिनय से परहेज़ नहीं होना चाहिए. फिर चाहे रोने का दृश्य हो या फिर हंसने का, कोई मार पिटाई वाला दृश्य हो या फिर कोई अन्तरंग दृश्य। फिल्म 'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह के 23 ‘किस’ है।


आज के समय बॉलीवुड में सबसे अच्छा किसर इमरान हाशमी को माना जाता है तो वहीं सलमान खान ने किसी भी फिल्म में लिप किस नहीं दिया है। एक दौर था जब बॉलीवुड में लिप किस को फिल्माना बड़ी बात मानी जाती थी, लेकिन समय के साथ बॉलीवुड ने अपने आपको बदला और आज फिल्मों में लिप किस आम बात हो गई है।



82 साल पहले देविका रानी पर फिल्माए गए इस किसिंग सीन की टाइमिंग 4 मिनट थी, जो आज भी हिंदी सिनेमा में एक रिकॉर्ड है।
1933 में पहली बार पर्दे पर किस हिन्दी फिल्मों की पहली बड़ी अभिनेत्री देविका रानी ने 1933 में पहली बार पर्दे पर किस करके हलचल मचा दी थी।

No comments