Breaking News

बच्चे को जन्म देते समय होता है जीवन का सबसे भयानक दर्द इसकी तीव्रता सुनकर चौक जायेंगे आप

बच्चे को जन्म देते समय महिलाओं को जो दर्द सहन करना पड़ता है वो उनके जीवन का सबसे भयानक दर्द होता है।

वैसे महिलाओं को हर महीने होने वाले पीरियड्स के दर्द का सामना करना पड़ता है।
. प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले दर्द को जानकर भी महिलाये बच्चे को 9 महीने तक
अपने पेट में पालकर जन्म देने से कतराते नहीं है.
प्रसव के दौरान होने वाले दर्द को अन्य किसी दर्द से तुलना नहीं कर सकते है।

माना जाता है की, एक इंसान के शरीर में केवल 45 डेल यूनिट तक दर्द सहने की ताकत होती है
. लेकिन एक माँ को बच्चे को जन्म देते समय 57 डेल यूनिट तक दर्द का अनुभव हो सकता है.
जानकारी के लिए बता दें की दर्द की तीव्रता को बताने वाली ऐसी कोई यूनिट नहीं है
सरलता से बताय जाये तो एक माँ को बच्चे को जन्म देते समय एकसाथ करीब 200 हड्डिया टूटने के बराबर दर्द होता है.

No comments